घाटशिला, दिसम्बर 19 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा की धरती पर आगामी 20 से 24 दिसंबर तक फुटबॉल का रोमांच चरम पर होगा। कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार बहरागोड़ा महाविद्यालय को सौंपी गई है। स्थानीय बिनापानी मैदान में आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय महाकुंभ में विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं प्रस्वीकृति प्राप्त कॉलेजों की लगभग 40 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बहरागोड़ा महाविद्यालय परिसर में डॉ. टोपनो की अध्यक्षता में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन खेल प्रभारी डॉ. पी. के. चंचल ने किया। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्गों को मिलाकर कुल 40 टीमें और लगभग 650 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों (महिला ए...