घाटशिला, अगस्त 27 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को गणेश चतुर्थी की पूजा होगी। इसे लेकर बहरागोड़ा क्षेत्र में विभिन्न गांव में गणेश उत्सव मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, गणेश मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। ज्यादातर मूर्ति बनाने वाले कलाकार बहरागोड़ा, साकरा, बामडोल, खंडामौदा, घासपदा, गामारिया, छोटाकुलिया, जगन्नाथपुर आदि गांव में गणेश मूर्तियों को अलग-अलग आकार दे रहे हैं। इनमें कम से कम 500 रुपये की छोटी मूर्ति से लेकर 20 हजार रुपये तक की मूर्तियां ऑर्डर पर बनाई गई है। जगन्नाथपुर सार्वजनिक गणेश पूजा समिति इस वर्ष 25वां वर्ष यानी कि सिल्वर जुबिली मना रहा है। इसके चलते कमेटी के द्वारा भव्य पंडाल निर्माण किया गया है। विभिन्न प्रकार के विद्युत सज्जा से पंडाल को स...