घाटशिला, अक्टूबर 9 -- बहरागोड़ा।संवाददात बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खांडामौदा, गुहियापाल व बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान तथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के आवासीय कार्यालय में गोपबंधु जयंती मनाई गई। जिसमें खंडामौदा गांव के गोपबंधु चौक में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 149वीं जन्म जयंती अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व शिक्षक मनोरंजन गिरी के नेतृत्व में पंडित गोपबंधु दास की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया गया। वहीं जयंती के अवसर पर गोपबंधु पाठागार के प्रांगण में स्थित मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों ने पंडित गोपबंधु दास के जीवनी और उनके अमूल्य योगदान पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास एक महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रबल देशप्रेमी और समाजसे...