घाटशिला, दिसम्बर 11 -- घाटशिला। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 18 वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच बुधवार को वीणा पाणी स्टेडियम बहरागोड़ा में बहरागोड़ा ए बनाम काशिदा ए के बीच खेला गया। बहरागोड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में बहरागोड़ा ए की टीम 27.2 ओवर में 10 विकेट खोकर के 172 रन बनाए। जिसमें बी स्वरुप ने शानदार अपना पारी में 37 गेंद में 8 चौक 4 छक्के के मदद से 64 रन, आकाश 37 गेंद का में 2 चौके की मदद से 30 रन, निशिकांत 28 गेंद में 2 चौके 3 छक्के के मदद से 39 बनाएं। काशिदा ए की ओर से गेंदबाजी में बिट्टू 6 ओवर 42 रन देकर 5 विकेट, सुभाष 4.2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने काशिदा ए की टीम 23.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 9...