घाटशिला, अगस्त 21 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जगन्नाथ के बालीकुड़िया मौजा में स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कला उत्सव-2025 का समापन हो गया। इस कला उत्सव में रांची रीजन के विभिन्न नवोदय विद्यालयों से छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे। छात्रों ने बंगाल व झारखंड के प्रसिद्ध नृत्य छऊ नाच, गांव की चौपाल व सामाजिक परिवेश को लेकर नाटक, नृत्य आदि का बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय कला उत्सव मनाया गया। इस बार थियेटर व डांस को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया। छात्रों ने झारखंड व बंगाल की संस्कृति व प्रतिभाओं को बखूबी प्रदर्शित किया। ड्रामा में नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम, सोलो डांस में नवोदय विद्यालय गिरिडीह, फोग डांस में न...