बहराइच, नवम्बर 6 -- बहराइच, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज में जन्मी 19 कन्याओं की माताओं के साथ केक काटा। माताओं को उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर 06 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्नप्रासन भी कराया। मुख्य अतिथि डॉ. बबीता सिंह चौहान ने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बेटी के जन्म की खुशी और सम्मान का उत्सव है। बेटी घर की लक्ष्मी ही नहीं बल्कि समाज की शक्ति और सम्मान की पहचान भी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने कहा कि हाल ही में भारत की बेटियों ने क्रिकेट सहित कई क्षेत्रों में देश का नाम रोशन किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कहा स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बेटी स्वस्थ जन्म ले, सुरक्षित वातावरण में पले-बढ़े...