बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। 120 केंद्रों पर 17745 बोरी यूरिया भेजी गई है। कहा कि वर्तमान में जिले में 2357 मैट्रिक टन यूरिया, 5195 मैट्रिक टन डीएपी, 2870 मैट्रिक टन एनपीके एवं 13270 मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक उपलब्ध है। अब तक जनपद में 59713 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है। शनिवार को जिले में 412 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद की 120 उर्वरक बिक्री केंद्रो पर 17745 बोरी यूरिया उर्वरक भेजी गयी है।जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार उर्वरक का वितरण सुनिश्चित कराये को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर सीमावर्ती व अन्य क्षेत्रों में लगातार छापामारी की का...