बहराइच, अक्टूबर 11 -- बिछिया। जंगल से सटे गांवों में जंगली हाथियों का हमला थम नहीं रहा है। शुक्रवार की देर रात जंगल से निकले हाथियों के झुंड ने दो किसानों की तीन बीघे फसल खाकर व रौंदकर तहस-नहस कर दिया। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के सुबाष पुरवा गांव के किनारे हाथियों का झुंड पहुंच गया। हाथियों के चिंघाड़ से पूरे गांव वाले जाग गए। बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीण हांका लगाना तथा गोला पटाखा दागना शुरू कर दिया। इस पर हाथी गांव में तो नहीं घुसे, लेकिन किसान दुलारी की 2 बीघा धान और चन्दन की एक बीघा गन्ने की फसल खाकर व रौंदकर नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल में खदेड़ा। निशानगाड़ा के रेंजर सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि फसल नुक्सान का आकलन करके मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस...