मुरादाबाद, जून 11 -- काम की तलाश में बहराइच निवासी मजदूर दिल्ली जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए। बुधवार की सुबह पाकबड़ा थाना क्षेत्र में ईको कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें सभी मजदूर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ पाकबड़ा ने बताया कि बहराइच जिले के रहने वाले पवन, शशूल, नंदलाल, विकास, करन, हवलदार, मोहित, राजेंद्र और श्याम काम की तलाश में ईको कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे कार जब नानकबाड़ी इलाके में पहुंची तो अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में सभी घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी को भर्ती करके उपचार दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...