बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच। त्योहारों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने जनपद का भ्रमण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस लाइन में चल रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया उनको कर्तव्य, अनुशासन व पुलिसिंग के मूल सिद्धांतों का पाठ पढ़ाया। पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता की। महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आईजीआरएस, सीएम डैशबोर्ड, सीसीटीएनएस, सिटिजन सर्विसेज, विभिन्न पोर्टल का नियमित पर्यवेक्षण करते हुए प्रतिदिन प्राप्त होने वाले प्रार्थनापत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा असंतुष्ट फीडबैक को कम करते हुए जनपद की रैंकिंग को बेहतर करने के कड़े निर्देश दिये गए । विवेचकों को साइबर अपराधों की विवेचनाओं के सम्बन्ध में ...