बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच,संवाददाता। बारिश से यूरिया की बढ़ी डिमांड को देखते हुए सीडीओ मुकेश चंद्र ने खुद ही कमान संभाली है। सोमवार को चित्तौरा ब्लॉक की समितियों व निजी दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद वितरण की स्थिति को परखा। अपने सामने लाइन लगवाकर किसानों को खाद वितरित कराया। डीएओ को किसानों की भीड़ देखकर तत्काल और खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि एक भी किसान खाद से वंचित नहीं होना चाहिए। सीडीओ ने चित्तौरा के बहुउद्देशीय सहकारी समिति डीहा का निरीक्षण किया। किसानों से संवाद स्थापित करते हुए यूरिया वितरण की जानकारी ली। समिति के स्टॉक, वितरण, पंजिका एवं गोदाम का भी निरीक्षण किया। उन्होनें समिति की कार्य प्रणाली, खाद वितरण एवं किसानों की समस्याओं की समीक्षा भी की। कहा कि समिति पर पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराये, क...