बहराइच, दिसम्बर 21 -- बहराइच, संवाददाता। वृद्धा सास को पीट रहे बेटे व पुत्रवधू से बचाने छोटी पुत्र वधु आई। तो जेठ जेठानी ने उसे बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया। घायल को मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। देहात कोतवाली के केशवापुर निवासनी कबूतरा (65) को उसका बड़ा बेटा व पुत्र वधू शुक्रवार देर शाम मारपीट रहे थे। सास के शोर पर छोटी पुत्रवधू सविता (35) पत्नी रतीराम दौड़ी तो हमलावर जेठ जेठानी ने मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...