बहराइच, दिसम्बर 19 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवक का शव उसकी ससुराल स्थित गांव के बाग में गुरूवार शाम पेड़ की डाल से फंदे के सहारे लटकता मिला। युवक की पत्नी चार दिनों पूर्व नाराज होकर मायके चली आई थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मार्च्युरी में रखवाया गया है। बलहा संवाद के आनुसार नानपारा कोतवाली के जमुनहा गांव में गुरूवार शाम राजू पुत्र शरीफ के बाग में पेड़ की डाल से युवक का शव लटकता मिला। शव की पहचान रिसिया थाने के पटना घुसियारी के मजरे जुनैठा गांव निवासी पवन कुमार चौहान (35) पुत्र राम तीर्थ के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने तहकीकात की । पुलिस को तहकीकात में पता लगा कि इसी गांव में युवक की ससुराल है। ससुरालीजनो ने बताया कि पति पत्नी के बीच चार दिन पूर्व तकरार हो गई थी। जिस पर उसकी पत्नी मायके चली आई ...