बहराइच, अक्टूबर 11 -- तेजवापुर। सहकारिता के सहायक आयुक्त संजीव तिवारी ने बताया कि अब समिति से खाद लेने के लिए सदस्य बनना आवश्यक है। समिति से एक पासबुक जारी किया जाएगा, जिसमें उनका आधार नंबर और जमीन के रकबे की जानकारी लिखी रहेगी। इस व्यवस्था से किसानों को बार-बार खेतौनी और आधार की छायाप्रति नहीं लानी पड़ेगी तेजवापुर के ललईबाग समिति के उर्वरक विक्रेता अमेरिका प्रसाद दीक्षित ने बताया इस समय समिति महादस्यता अभियान चलाया जा रहा है। सदस्य बनने के लिए तीन फोटो, आधार, खेतौनी लाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...