बहराइच, अक्टूबर 5 -- बहराइच/शिवपुर। दो थानों के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला सहित दो की मौत हो गई। दुर्घटना होते ही दोनों जगहों पर चालक वाहन सहित फरार हो लिए। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर रविवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों के परिजनों में हाहाकार मच गया है। खैरीघाट थाने के टिकानपुरवा गांव में शनिवार रात खेत से घर आ रही शफीकुन (47) पत्नी अनवर अली को शिवपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। महिला के साथ आ रहे बेटे रिजवान ने सूचना देकर परिजनों को मौके पर बुलाया। घायल महिला को एंबुलेंस से नानपारा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। नानपारा कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर रवि...