बहराइच, अगस्त 28 -- बहराइच। शहर के गोंडा रोड शिवनगर स्थित रंजीत इंटरप्राइजेज भी जांच में असिसतत्व हीन बोगस फर्म पाई गई। इस फर्म का पंजीयन भी जिस पते पर कराया गया। वहां ऐसी कोई फर्म नही थी। विभागीय पोर्टल पर लोड विवरण में 2024 - 25 में 68,54,816 रूपये, 12,33,866.88, 2025 - 26 में जून माह तक 39,55,111 रूपये की खरीद बिक्री से 6,04, 942 रूपये की करदेयता कर आईटीसी से समायोजन किया गया। जब राज्य कर अधिकारी ने 18 जुलाई को जांच की। फर्म बंद व बोगस पाई गई। सहायक कर आयुक्त खंड एक अजय कुमार वर्मा ने नगर कोतवाली में रणजीत इंटरप्राइजेज पर कूट रचित दस्तावेज से धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...