बहराइच, जनवरी 25 -- तेजवापुर। तेजवापुर के मंडल रमपुरवा में विराट हिंदू सम्मेलन व समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रामचरितमानस पाठ के सुंदरकांड पाठ से किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वेद नाथ अवस्थी, मंच का संचालन खण्ड कार्यवाह अभिषेक ने किया। मुख्य अतिथि पं. गोपाल महंत शनि देव मंदिर बालासराय, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अजय ने श्री राम और निषाद राज के मित्रता का समरसता व समानता का उदाहरण देते हुए समाज को उनके आदर्शों पर चलने के लिए कहा गया सनातन संस्कृति में अनेक प्रकार की विकृतियों पर चर्चा करते हुए छुआछूत को मिटाने के लिए समाज से आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि शिवगोपाल अवस्थी रहें। इस मौके सह खंड कार्यवाह योगेश, मंडल कार्यवाह अतुल, खंड संघ चालक महेंद्र मिश्र,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांड...