बहराइच, सितम्बर 15 -- बहराइच। सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाने के शुक्लपुरवा निवासी माता प्रसाद यादव पुत्र दुर्गा प्रसाद का मकान हरदी थाने के मेंथौरा गांव में भी है। वह दस सितम्बर को आठ भैंस सीतापुर से लेकर आ रहे थे। हरदी थाने के चहलारी घाट के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक भैंस की मौत हो गई। जबकि एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित ने वाहन चालक के विरूद्ध लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना में मौत की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार दोनों मवेशियों की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...