बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच। एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने इस मामले में एक और हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। वारदात की पूरी साजिश का सूत्रधार उनके बड़े भाई का दामाद निकला है। पकड़े गए आरोपियों में भाजपा नेता के बड़े भाई का एकलौता दामाद भी शामिल है। अब पुलिस इस मामले की वजह तलाशने में जुटी है। आखिरकार इतनी बड़ी साजिश रचे जाने के पीछे वजह क्या थी। वारदात में दबोचे गए विजय सिंह के दिवंगत बड़े भाई तरुण कुमार सिंह का एकलौता दामाद आलोक सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह भी शामिल है। आलोक बाराबंकी जिले के गांव हाजीपुर थाने के घूंघटेर का निवासी है। पुलिस को शक है कि इसने ही बाराबंकी जिले के 17 वर्ष के सजायाफ्ता शातिर बदमाश परशुराम मौर्या पुत्र अंगद मौर्या, प्रदीप यादव और साकेत रावत को अपने छोटे ससुर विजय कुमार सिंह को जान से मारने की सुपारी दी थी। इसी ...