बहराइच, दिसम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता । वन अधिकार आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने की। बैठक में सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और संगठन द्वारा समीक्षा की गई। सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित कार्यक्रम ,वन अधिकार, जलवायु परिवर्तन और स्कोप परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में संगठन के आगामी वर्ष के लिए कार्य योजना और बजट पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव रखे और संगठन के भविष्य के लिए एक दिशा निर्देश दिया। प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद, पूर्व प्रधान राजेंद्र भगत, शान्ति देवी, सूर्य देव, दीनानाथ, मोहन, वीरेंद्र राजभर, मीरा देवी, बच्चे लाल,राम समुझ मौर्य, अनिकेत और दीपक ने सम्बोधित किय...