बहराइच, जनवरी 21 -- बहराइच, संवाददाता। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व, स्वतंत्रता संग्राम में उसके योगदान तथा वर्तमान पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कमाण्डेन्ट 70वीं वाहिनी एसएसबी लखीमपुर खीरी राजन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल एसएसबी लखीमपुर खीरी की सी समवाय, भरथापुर द्वारा मंगलवार को प्रावि भरथापुर में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित की गई देशभक्ति पद यात्रा एवं जन-जागरूकता रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, ग्रामवासियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एवं जवानों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने वंदे मातरम,भारत माता की जय, एक भारत, श्रेष्ठ भारत जैसे नार...