बहराइच, जनवरी 10 -- बहराइच, संवाददाता। स्व. कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में खेला जा रहा ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग में शनिवार को बहराइच डेयरडेविल एवं बहराइच हंटर्स के बीच मैच खेला गया। मुख्य अतिथि वॉलीबॉल सचिव प्रेमनाथ तिवारी व विशिष्ट अतिथि डीसीए सेक्रेटरी इशरत महमूद खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। बहराइच डेयरडेविल के कप्तान रोहित बलरामपुरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 22 ओवरों के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेयरडेविल के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। डेयरडेविल की तरफ से अनंत सिंह ने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 61 रन व सैयद आजम ने 16 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। हंटर्स की तरफ से हरि अनंत एवं यश शुक्ल 2 - 2, करन देव ने 6 विकेट अपने ...