बहराइच, जनवरी 25 -- फखरपुर, संवाददाता। क्षेत्र के गजाधरपुर स्थित शिव मनकामेश्वर मंदिर पर चल रही श्री रुद्र महायज्ञ का समापन एक फरवरी को होगा। मंदिर के महंत मोरध्वज उर्फ नान बाबा ने बताया कि बसंत पंचमी को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ है। 28 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें तमाम महिलाएं तमाम महिलाएं गजाधरपुर में स्थित मंदिर से चलकर पारले चीनी मिल स्थित झिंगुरी पुल के पास गायत्री आश्रम से जल भरकर वापस मंदिर आएंगी। इस दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम होते रहेंगे। इस अयोध्या धाम से तमाम संत आ रहे हैं। बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, नेपाल, गोंडा, बलरामपुर आदि जिलों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आएंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...