बहराइच, जनवरी 25 -- नानपारा, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर नानपारा में मतदाता जागरूकता रैली श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा से निकाली गई। कार्यक्रम का नेतृत्व उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित कार्मिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने मेरा वोट, मेरी पहचान, पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारों के माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व से अवगत कराया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...