लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- बहराइच जिले में भेड़ियों की दहशत फिर बढ़ गई है। पिछले साल की तरह सितंबर के महीने में एक बार फिर घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं को लेकर शासन अभी से सतर्क हो गया है। इस मामले को लेकर वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार ने बहराइच ही नहीं बल्कि खीरी और लखनऊ के अफसरों की बैठक भी बुला ली और वरिष्ठ अफसरों से मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने की कार्ययोजना मांगी है। बहराइच में फिर भेड़ियों के हमले की घटनाएं हुई हैं। वहां कई जगहों पर भेड़ियों को देखे जाने की बात सामने आई है। पिछले साल बहराइच वन प्रभाग और दुधवा के कतर्निया घाट क्षेत्र से सटे गांवों में लोगों पर भेड़ियों के हमले की कई घटनाएं हुई थीं। उधर, दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन, दक्षिण खीरी में भी लगातार जंगल से तेंदुओं के बाहर आने से अब शासन भी सतर्क है। हालातों ...