बहराइच, दिसम्बर 19 -- बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में बीती रात करीब 10 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सेंट्रल बैंक के पास मनें चौराहे के समीप तेज रफ्तार से आ रही गन्ने से लदी एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उस समय सड़क पर कोई राहगीर या अन्य वाहन मौजूद नहीं था अन्यथा गंभीर दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। हादसे में ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ट्रक का पिछला बंपर टूट गया। टक्कर के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। कस्बे वासियों ने इसकी सूचना मोतीपुर पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने दूसरा ट्रैक्टर मंगवाकर क्षतिग्रस्त ट्रैक्टरट्राली को हटवाया तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। घटना के बाद स्थानीय लोगों में ना...