बहराइच, अक्टूबर 5 -- पयागपुर। रविवार को थाना पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नूरपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पयागपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को महिला सुरक्षा, अधिकार, साइबर अपराध से सुरक्षा एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना था। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को महिला अपराध से संबंधित घटनाओं की जानकारी दी गई और बताया गया कि किसी भी संकट की स्थिति में वे बिना डर के तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन से संपर्क करें। उधर थाना बौंडी के ग्राम पंचायत भवन साईं गांव में महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिशन शक्ति टीम में उपनिरीक्षक ज्ञानमणि त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल महेश राय,महिला आरक्षी राधा...