बहराइच, अक्टूबर 5 -- बहराइच, संवाददाता। भूमि पर कब्जा की कोशिश में हमलावरों ने विरोध कर रही वृद्धा सहित कई लोगों को घायल कर दिया था। मारपीट के वायरल वीडियो में हमलावर मारपीट करता स्पष्ट नजर आ रहा है। उसे बचाने के प्रयास में थाने की पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत बुजुर्ग ने डीजीपी व एसपी से की है। हरदी थाने के गरेठी गुरूदत्त सिंह गांव निवासनी वृद्धा उर्मिला सिंह पत्नी हौंसलाबख्श सिंह ने तहरीर में कहा है कि 21 सितम्बर को दोपहर एक बजे उसका बेटा सूरसेन सिंह खेत पर गया। तो हमलावरों ने मारपीट की। फावड़े से हमला कर दिया। जिससे वह चोटहिल हो गया। कुछ देर बाद हमलावरों ने घर मे घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की। जिसमें उर्मिला सिंह व अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को थाने लाए जाने पर पुलिस ने न तो मेडिकल कराया। न ही पीड़ित की एफआईआर दर्ज की। वृद्धा उर्मिला स...