बहराइच, सितम्बर 1 -- कैसरगंज, संवाददाता। लखनऊ एसटीएफ व कैसरगंज थाने की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ के बाद पूर्व डीडीसी चेयरमैन व भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की हत्या के प्रयास की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। वारदात अंजाम देने से पूर्व सुपारी किलर्स पूरी रेकी कर चुके थे। भाजपा नेता के मंदिर में दीप जलाने के समय बदल देने से बड़ी वारदात टल गई। शनिवार को हर बार की बजाय वह समय से काफी पहले मंदिर पहुंच गए थे। जिससे शूटर्स की प्लानिंग फेल हो गई। कैसरगंज थाने के कस्बे निवासी पूर्व डीडीसी चेयरमैन विजय कुमार सिंह अपने कड़सर बिटौरा गांव स्थित फार्म हाउस पर बने मंदिर पर हर शनिवार को दीप प्रज्वलित कर अरदास करते है। यह वारदात अंजाम देने आए शूटर्स को पता था। वह इससे पूर्व रैकी भी कर चुके थे। शूटर्स को कहां घेरकर मारना है। लेकिन संयोग है कि मंदिर में द...