बहराइच, जनवरी 25 -- बहराइच, संवाददाता। महिला महाविद्यालय बहराइच में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एनएसएस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमृता मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को लोकतांत्रिक मूल्यों, मताधिकार के महत्व एवं नागरिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया तथा मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर प्रदर्शन के माध्यम से सशक्त लोकतंत्र, सशक्त मतदाता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। इस अवसर पर डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. आकांक्षा पटेल, डॉ. गरिमा राय एवं डॉ. रामदेव चातक ने अपने विचारों के माध्यम से छात्राओं को संदेश दिया कि लोकतंत्र की मजबूती प्रत्येक जागरूक मतदाता की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान...