बहराइच, जनवरी 15 -- रुपईडीहा, संवाददाता। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के मुख्यालय नेपालगंज सहित रुपईडीहा व आसपास के श्रद्धालुओं ने भी किया बांके के सिधनिया घाट में स्नान। राप्ती मकर स्नान महोत्सव पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्नान कर राप्ती नदी की आरती की। नेपाल टूर एंड ट्रेवेल्स एसोसिएशन बांके चैप्टर के अध्यक्ष श्रीराम सिग्देल ने लोगों का आवाहन किया था कि इस पवित्र पर्व पर स्नान महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कर पुण्य के भागी बने। बुधवार की शाम 5:30 बजे राप्ती तट पर महाआरती की गई। रात में भजन कीर्तन हुए। गुरुवार की सुबह 4 बजे से स्नान शुरू हो गया। 9 बजे सभी उपस्थित भक्तजनों को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेपालगंज के एडवोकेट गिरिवर प्रसाद अग्रवाल, उद्योग वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ व डॉ सुरे...