बहराइच, अगस्त 28 -- बहराइच, संवाददाता। फर्जी फर्म बनाकर लाखों की खरीद फरोख्त हो रही थी। फर्म कागजों पर चल रहा था। उसका नाम पता कहीं, जमीन पर नहीं मिला। राज्यकर विभाग ने जांच की तो खुलासा हुआ है। दो फर्मों पर अलग अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पहली बोगम फर्म पयागपुर के पते पर पंजीकृत थी। पयागपुर की फर्म से बिना खरीदारी के कर का समायोजन किया गया। लखीमपुर राज्यकर खंड तीन की जानकारी पर मीना इंटरप्राइजेज को फर्जी पाया गया। इसका जीएसटी पंजीयन केंसिल कराकर फर्म को नामजद कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। लखीमपुर राज्य कर खंड तीन से जिले के राज्यकर खंड दो को अवगत कराया गया कि पयागपुर स्थित मीना इंटरप्राइजेज की खरीद फर्जी लग रही है। लखीमपुर जिले में पंजीकृत फर्म चाल ट्रेडर्स ने मई 2025 में कर देयता 30,965,60 रूपये का समायोजन आईटीसी से किया है। जून ...