बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच,संवाददाता। सीडीओ मुकेशचंद्र ने चित्तौरा ब्लॉक के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इन विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था संग बाल सांसदों की क्रियाशीता देखकर गदगद हुए। कहा कि दूसरे विद्यालयों को भी इसी तरह बच्चों के कौशल को बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। सीडीओ ने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक और स्वच्छ वातावरण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है। विद्यालय की व्यवस्थाएं सराहनीय हैं जो अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।कक्षाओं से लेकर शौचालय तक साफ-सफाई पायी गयी। सभी कक्षाओं में दीवारों पर ज्ञानवर्धक चार्ट और सामग्री लगी हुई पायी गयी जो बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को रोचक बना रही थी। सीडीओ ने छात्रों से संवाद करते हुए प्रश्न भी पूछा। छात्रों द्वारा बिना किसी झिझक के सही और स्पष्ट उत्तर दिए गये।...