बहराइच, अक्टूबर 11 -- तेजवापुर। बौंडी थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मौर्य के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति टीम उपनिरीक्षक ज्ञानमणि त्रिपाठी द्वारा शनिवार को ग्राम पंचायत भवन जिहुरामाफी में चौपाल लगाकर बालिकाओं व महिलाओं को महिला संबंधी अपराधिक घटनाओं व समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108 व 1930 (साइबर संबंधित अपराध) साथ ही साथ सरकारी योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, मातृ वंदना योजना,वृद्धा पेंशन योजना,आयुष्मान प्रधानमंत्री, उज्जवला योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई और पंपलेट का भी वितरण किया गया व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। मिशन शक्ति टीम में उपनिरीक्षक अनुभव साहू,रोहित कुमार, कास्टेबल कुलदीप साहू, महिला आरक्षी राधा वर्मा समेत अन्य मौजूद ...