बहराइच, दिसम्बर 18 -- बहराइच, संवाददाता। बाजार जाने को निकली युवती लापता हो गई। वह 1.30 लाख नगदी व कीमती जेवर भी साथ में लिए है। पीड़ित पिता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मटेरा थाने के एक गांव निवासनी 19 वर्षीय बेटी की शादी की रिश्ते को बातचीत चल रही थी। इसी दौरान युवती बाजार जाने को निकली थी। वह 1.30 लाख रूपये व शरीर पर सोने की नथुनी, चांदी का कड़ा, करधनी भी ले गई है। पीड़ित पिता की तहरीर पर गांव के ही एक युवक को नामजद कर अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...