बहराइच, दिसम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच वन प्रभाग के रूपईडीहा रेंज इलाके के पचपकड़ी गांव में बुधवार सुबह जंगल से भटक कर आए आक्रामक बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल अधेड़ लखनऊ के गोमती नगर स्थित धन्वन्तरि मेडिकल कॉलेज में गुरूवार रात सिर व जबड़े के तीन आप्रेशन चिकित्सकों ने किए है। जटिल आप्रेशन के चलते अधेड़ को बेहोशी की हालत में रखा गया है। जबकि किशोरी सहित दो घायल शहर स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती है। उन्हे भी आंशिक सुधार हुआ है। इस इलाके में बाघ का मूवमेंट पहली बार हुआ है। रूपईडीहा थाने के पचपकड़ी गांव निवासनी संजनी (12) पुत्री चिंताराम बुधवार सुबह सात बजे खेत जा रही थी। अचानक उस पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जबकि उसे बचाने दौड़े राधेश्याम (65) पुत्र परशुराम, मोतीपुर थाने के रंजीत बोझा निवा...