बहराइच, दिसम्बर 26 -- रूपईडीहा। वन रेंज रूपईडीहा के पचपकड़ी में बुधवार सुबह भटक कर रिहायशी आबादी में पहुंचे बाघ का शुक्रवार शाम तक कोई सुराग नही लगा। दर असल वन विभाग के अधिकारियों व अवाम उसके जंगल चले जाने की संभावना जता रहे है। इसके बावजूद डीएफओ डा. राम सिंह के निर्देश पर वन, पुलिस व एसएसबी की टीमें लगातार गश्त कर रही है। गुरूवार रात आईसीपी के ग्राऊंड के पीछे घने बाग में बाघ कूद गया था। वन विभाग टीम ने ड्रोन कैमरे से टोह ली। बाघ की परछाई भी नही। संयुक्त गश्त तबसे लगातार चल रही है। बाघ को जंगल में जाने को सिलसिलेबार गोले दागे जाते रहे है। वन विभाग हल्की सी चूक नही चाहता इसलिए गुरूवार दोपहर ट्रैक्टर से जोड़ पिंजरा लाया गया। ट्रैंक्युलाइज के लिए गन सहित विशेषज्ञ मौके पर मौजूद है। हालांकि बाघ छिपने वाला वन्यजीव नही है। रुपईडीहा रेंजर अतुल श्...