बहराइच, जनवरी 25 -- बहराइच, संवाददाता। पत्नी को लेने ससुराल आए युवक को साले ने बेटे के जन्म दिन के चलते अगले दिन ले जाने को कहा। तो युवक ने पत्नी के साथ मारपीट की। साले के विरोध पर युवक ने दांये कान को दांत से काटकर घायल कर दिया। नाराज साले ने थाने में बहनोई को नामजद कर केस दर्ज कराया है। पयागपुर थाने के सेमरियांवा गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र शिव दीन की बहन पिंकी कई दिनों पूर्व अपने बच्चों के साथ मायके आई थी। 23 जनवरी को प्रदीप के बेटे का जन्म दिन था। जिस पर उसी रात केक कटना था। 23 जनवरी की शाम उसका बहनोई विशेश्वरगंज थाने के भवानीपुर बनकट निवासी ओम प्रकाश पुत्र ग्रिरीश अपनी पत्नी पिंकी व बच्चों को लेने आ गया। जिस पर प्रदीप ने बहनोई से उस दिन रूकने, अगले दिन बहन को ले जाने को कहा ताकि वह भी जन्म दिन कार्यक्रम में शामिल हो सके। इसी को ले...