बहराइच, सितम्बर 18 -- बाबागंज। उप विद्युत केंद्र सहाबा में बुधवार को सुबह फीडर जल जाने से इलाके की विद्युत आपूर्ति बृहस्पतिवार शाम तक बाधित रही। बाबागंज इलाके पंडित पुरवा,पलटन पूरवा, बाबागंज नई बाजार,पुरानी बाजार, सहित दर्जन भर गांवों में भी बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। बुधवार की सुबह अचानक सहाबा गांव में स्थापित रुपईडीहा के फीडर में आ लग गई जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। इस फीडर से बाबागंज इलाके के दो दर्जन गांव में प्रकाश के साथ पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई। जेई शम्भू दयाल ने बताया कि फीडर का कार्य सही होते ही आपूर्ति मिल जाएगी। बीते 36 घंटे से इलाके में विद्युत आपूर्ति न होने से ग्रामीण इलाकों की अधिकतर लोगों के मोबाइल रिचार्ज हो गए हैं। जिससे लोगों को काफी सुविधा उठानी पड़ रही है ग्रामीण सुखराम,मेलाराम, चिंताराम,राहुल सहित कई ने बताया कि...