बहराइच, जनवरी 25 -- बहराइच, संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में चिन्हित फाइलेरिया मरीजों के लिए राहत भरी पहल शुरू की जा रही है। रोगियों में सूजन प्रबंधन एवं दिव्यांगता रोकथाम (एमएमडीपी) के लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर एमएमडीपी किट का वितरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो पूरी तरह ठीक नहीं होती, लेकिन सही इलाज, नियमित देखभाल और स्वच्छता से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। समय पर प्रबंधन न होने पर सूजन बढ़ती जाती है और व्यक्ति को आजीवन परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसी कारण एमएमडीपी सेवाएं सभी मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी ब्लॉकों में एमएमडीपी शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में फाइलेरिया मरीजों को स्वच्छता, देखभाल और संक्रमण से बचाव क...