बहराइच, जनवरी 25 -- बहराइच, संवाददाता। कल्पीपरा मंडल स्थित आवास विकास कालोनी में हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अनंतविभूति स्वामी विष्णुदेवाचार्य महराज व मुख्य वक्ता उमेश, डॉ श्वेता जैन रही। हिन्दू सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पर्चन के साथ हुआ । विष्णु देवाचार्य जी ने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है पंच परिवर्तन को अपनी जीवनशैली बनाने का प्रयास करें। उमेश ने कहा कि संघ प्रत्येक हिन्दू के चरित्र निर्माण का कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति का चिंतन वैश्विक है और सारी वसुधा को हमने अपना परिवार माना है, प्रत्येक हिन्दू में स्व का भाव राष्ट्र चेतना का मार्गदर्शक बनेगा । इस अवसर पर संयोजक मनोज पाल, राम सूरत यादव, धर्मेन्द्र, सुधीर जयसवाल खंड संचालक धनंजय, खण्ड कार्यव...