बहराइच, अक्टूबर 9 -- पयागपुर। महाराजा बलभद्र सिंह रैकवार महाविद्यालय खुटेहना में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पयागपुर, विशेश्वरगंज के प्रतिभावान बच्चों को प्रमाण पत्र व अंगवस्त्र प्रदान किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। धूम्रपान निषेध, देशगीत, भक्तिगीत, जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर नाट्य रूपांतरण बेहद अच्छा रहा। इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा अब गोंडा बहराइच में स्कूल की कमी नहीं है। आप वही हैं जो आपने सोचा था और आगे भी वहीं होंगे जो आप सोचे होंगे। विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों से कहा कि सभी लोग दृढ़ संकल्पित होकर पढ़ाई करें। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, एमएलसी प्रज्ञा त्र...