बहराइच, दिसम्बर 21 -- बहराइच, संवाददाता। कड़ाके की ठंड में अलाव के लिए लकड़ी लाने एक युवक पेड़ पर चढ़कर सूखी लकड़ी तोड़ रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह भूमि पर आ गिरा। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। रुपईडीहा थाने के पकरा गांव निवासी रिंकू (28) पुत्र अरमान पेड़ की डाल पर चढ़ सूखी टहनी तोड़ रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह भूमि पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चरदा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...