बहराइच, जनवरी 25 -- बहराइच। सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शंकर इंटर कॉलेज नानपारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित कार्मिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम श्री जौहरी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सक्रिय सहभागिता पर निर्भर करती है। प्रत्येक नागरिक का यह संवैधानिक दायित्व है कि वह बिना किसी भय, दबाव अथवा प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...