बहराइच, सितम्बर 8 -- बाबागंज, संवाददाता। नवाबगंज क्षेत्र के माइनरों की पटरियां काफी जर्जर हो गई हैं। जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ब्लॉक नवाबगंज के सरयू नहर की शाखा परमपुर, शंकरपुर, लक्ष्मणपुर, चरदा, सहाबा, रजबहा माइनरें काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गई हैं। कुछ बीते दिनों हुई बारिश से माइनरों की पटरियां कट गईं और कुछ किसानों ने पटरियों को काटकर बर्बाद कर दियार है। माइनरों की पटरियों पर बने गड्ढे अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। रात में इन पटरियों से निकलने वाले लोगों को दूर से गड्ढा दिखाई नहीं पड़ता, जिसकी वजह से उसी में गिर कर लोग घायल हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने पटरियों की मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...