बहराइच, दिसम्बर 26 -- बहराइच। पयागपुर थाने में तैनात दरोगा योगेश्वर नाथ तिवारी की तहरीर पर दुर्घटना में मौत की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है। बहराइच गोंडा हाईवे के शिवासिंहपुरवा के पास मिले घायल युवक निबिहा मनिकापुर निवासी ननके उर्फ पुता (25) पुत्र रामा नंद यादव जो सीएचसी लाए जाने पर मृत घोषित किया गया। जांच में पता चला कि घर आते समय अज्ञात वाहन टक्कर मार फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...