बहराइच, जनवरी 25 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच गोंडा हाईवे के बलभद्र इंटर कॉलेज के पास रसोई ढाबा के सामने रविवार सुबह तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से पयागपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पयागपुर थाने के कटेल सरसा निवासी संतोष मिश्रा पुत्र राम केवल मिश्रा बाइक से रविवार सुबह शहर आ रहा था। पयागपुर थाने के बलभद्र इंटर कॉलेज के आगे रसोई ढाबा के पास रविवार सुबह नौ बजे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से पयागपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों न...