बहराइच, सितम्बर 22 -- तेजवापुर, संवाददाता। कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली के मजरा गंधुझाला गांव में तीन दिनों से लापता मासूम का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजन खासे परेशान है। भेड़िया प्रभावित इलाकों में विभिन्न तीन जिले के डीएफओ की भी तैनाती की गयी है। रविवार को मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र रेणु सिंह ने वनाधिकारियों के साथ भेड़िया प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर डीएफओ से जानकारी ली। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तीन प्रभागीय वनाधिकारी बाराबंकी आकाशदीप बधावन,गोंडा से अनुराग प्रियदर्शी एवं श्रावस्ती के धनराज मीना की तैनाती की है। गंधुझाला गांव तीन दिनों से मातम जैसा पसरा हुआ है। लोगों की दुबी जुबान से सिर्फ यही निकल रहा है अंकेश का पता चल जाए। लापता बेटे का पिता रक्षाराम यादव ने कहा कि तीन दिनों से घरों में मातम छा गया है। सिर्फ 24 घंट...