बहराइच, जनवरी 10 -- बहराइच, संवाददाता। जिले में पिछले एक पखवारे से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने शनिवार को धूप ने थोड़ी राहत दी। धूप निकलने के बाद तीन डिग्री पारा चढ़ने से व गलन थोड़ी कम होने पर घरों के बाहर, छतों व खुले मैदानों में लोग धूप का आनंद लेते नजर आए। मेडिकल कॉलेज के पार्क में मरीज व उनके तीमारदार भी पार्क में बैठकर धूप सेंकते रहे, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाओं ने फिर से ठंड बढ़ा दी और लोगों को ठिठुरने पर विवश कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिन का न्यूनतम तापमान 9 व अधिकतम तापमान 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जिले में पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार को वूर्चाह्न 11 बजते-बजते भगवान सूर्य के दर्शन हुए। दिन में धूप निकलने से लोगों ने ठंड से निजात महसूस की। धूप खिलने पर लोग घरों की छतों, आंगनों और सार्वजनिक...