बहराइच, सितम्बर 1 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। पोखरा के पानी में उत्पन्न होने वाले केवड़गट्टा के फूल की जड़ लोग बड़े चाव से खाते है। सोमवार दोपहर में एक गांव के बाहर स्थित तालाब में इसी फूल की जड़ बेर्रा निकाल रहे किशोरों के झुंड में एक किशोर गहराई में चले जाने से डूब गया। जिसके चलते हाहाकार मच गया। तैराक जाल लेकर तालाब में कूदे। कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद होते ही हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विशेश्वरगंज थाने के ललित नगर गांव निवासी राहुल गौतम (14) पुत्र रमेश गौतम सोमवार को दोपहर लगभग दो बजे अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित तालाब में केवड़गट्टा कि बेर्रा निकालने के लिए घुसे थे। राहुल अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। किनारे खड़े उसके साथियों ने शोर मचाया।...